महाराष्ट्र के नांदेड में चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार को संविदा पद की जा रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सोशल डिस्टेंसिंग के ब्रेक होने के खतरे के डर से मंगलवार देर रात संविदा भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी। रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। इस भर्ती में शामिल होने के लिए करीब 1100 से अधिक आवेदन आए थे, लेकिन रेलवे ने अब इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार रेलवे अब इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से कराए जाने की योजना बना रहा है। दरअसल कोरोना के फैलते प्रकोप को रोकने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक नायाब तरीका अपनाया था। रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश व डिप्टी जीएम शशिकिरण ने रेलवे अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए शॉर्टटर्म सर्विस को मंजूरी दी थी। इसके तहत तीन माह की अवधि के लिए लोगों को संविदा पर रेलवे अस्पतालों में नियुक्त किया जाना था।
ये भर्तियां जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर मंडल और केंद्रीय अस्पतालों में अलग-अलग पदों पर निकाली गई थीं। जयपुर स्थित केंद्रीय अस्पताल में 168 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जानी थी। इसी प्रकार बांदीकुई और रेवाड़ी के अस्पतालों में भी 16 पदों पर संविदा नियुक्ति होनी थी। इस भर्ती प्रक्रिया में वैसे तो मेडिकल या पैरामेडिकल की योग्यता वाले कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे, लेकिन रेलवे अपने सेवानिवृत मेडिकल स्टाफ को प्रथम वरीयता देता।
पहली भर्ती जिसमें वॉट्सएप पर भी कर सकते थे आवेदन
रेलवे द्वारा की जा रही यह संविदा भर्ती इसलिए भी अलग थी, क्योंकि इसमें चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं थी। साथ ही आवेदन भी वॉट्सएप पर किया जा सकता था। जानकारों की मानें तो यह सरकारी क्षेत्र की ऐसी पहली भर्ती प्रक्रिया थी, जिसमें वॉट्सएप के जरिए भी आवेदन मांगे गए थे।
डॉक्टर्स की भर्ती नहीं की गई रद्द
रेलवे ने जयपुर केंद्रीय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में संविदा पर की जा रही चिकित्सकों की भर्ती को यथावत रखा है। यानी इन पदों पर रेलवे भर्ती प्रक्रिया को जारी रखेगा। रेलवे की दलील है कि डॉक्टर्स के लिए आवेदन कम आए हैं। ऐसे में इंटरव्यू की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की जा सकेगी।
इन पदों पर होनी थी भर्ती
केंद्रीय अस्पताल जयपुर में 48 स्टाफ नर्स, 60 हॉस्पिटल अटेंडेंट, 3 एक्स-रे टेक्निशियन, 8 लैब टेक्निशियन, 2 ईसीजी टेक्निशियन, 45 हाउस कीपिंग असिस्टेंट और 2 फार्मासिस्ट भर्ती किए जाने थे। इसी प्रकार बांदीकुई और रेवाडी रेलवे अस्पताल में 5-5 स्टाफ नर्स और 3-3 हाउस किपिंग असिस्टेंट असिस्टेंट नियुक्त किए जाने थे। गौरतलब है कि सभी पदों का वेतनमान सांतवे पे कमीशन के आधार पर तय किया गया था।