सफाई में प्रथम प्रभारी को मिलेगा एक लाख रुपये पुरस्कार - मंत्री श्री शर्मा

जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने की घोषणा 



भोपाल : जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-46 में स्वच्छता जागरूकता महाभियान में कहा कि जिस वार्ड को साफ-सफाई में पहला स्थान मिलेगा, उस  वार्ड के प्रभारी सफाई कर्मी को एक लाख रूपये पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वे निजी तौर पर प्रदान करेंगे।


मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल को देश के स्वच्छ शहरों में पहले नम्बर पर  लाना है। गांधी जी ने स्वयं स्वच्छता अभियान को आश्रम से शुरू किया था।


महाअभियान में शामिल छात्र-छात्राओं ने नागरिकों को स्वच्छता के संदेश दिये। श्री राजीव सिंह, पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान, श्री अमित शर्मा,  श्री मोनू सक्सेना स्थानीय जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।