भोपाल : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का नया इंटिग्रेटेड स्टेंडर्ड शेड्यूल ऑफ रेट्स (आईएसएसआर) बनाने के लिये कमेटी का गठन किया गया है। वर्तमान में प्रचलित आईएसएसआर 10 मई 2012 से प्रभावशील है। प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री एन.पी. मालवीय कमेटी के चेयरमेन होंगे। अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री सुरेश शेजकर सदस्य सचिव और प्रमुख अभियंता एमपीयूडीसी श्री एम.के. आचार्य विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
कमेटी में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री गजानंद चौहान श्री राजीव गोस्वामी, श्री जी.एस. सलूजा, प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री आनंद सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री जे.पी. पारा, श्री आर.आर. जारोलिया, श्री आलोक कुमार चौकसे, श्री प्रदीप मिश्रा, श्री हरिशंकर मिश्रा और प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री अनूप गोयल सदस्य होंगे।